Indira mahila Shakti prashikshan aur Kaushal samvardhanYojana-RS-CFA free coaching for women 2024

इंदिरा महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

Free coaching for women, how to apply, इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना, eligibility, document

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना -RS-CFA(Rajasthan state certificate in financial accounting) free coaching for women- यह योजना राजस्थान की महिलाएं व बालिकाओं के लिए 2020 में शुरू की गई। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को टेक्निकल रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के द्वारा राजस्थान की महिलाओं/बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटराइज फाइनेंसियल अकाउंटिंग की ट्रेनिंग RKCL द्वारा दी जाएगी। यह ट्रेनिंग टैली software के द्वारा दी जाएगी। इससे राजस्थान की महिलाओं/ बालिकाओं को एकाउंटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना का सामान्य विवरण

इस योजना का सामान्य विवरण निम्न प्रकार है:-

योजना का नामइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना-RS-CFA
योजना का प्रारंभ09 दिसंबर 2020
योजना के लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं और बलिकाएं
योजना का राज्यराजस्थान
योजना का लक्ष्यराजस्थान की महिलाएं और बालिकाओं निशुल्क कंप्यूटराइज्ड फाइनेंशियल अकाउंटिंग ट्रेनिंग देना है
योजना के फायदेराजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को कंप्यूटर के माध्यम से एकाउंटिंग की ट्रेनिंग देकर रोजगार प्रदान करना।
ऑफिशल वेबसाइटhttps://wcd.rajasthan.gov.in/we/#/scheme/detail/695

योजना के लिए पात्रता

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना के लिए पात्र होने के लिए निम्न मापदंडों पर खरा उतरना जरूरी है:-

  • महिला और बालिका को राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला व बालिका की उम्र 16 से 40 साल होनी चाहिए। (यह जरूरी है कि आवेदक उस वर्ष की 1 जनवरी की दी गई सीमा के भीतर हो जिसमें ट्रेनी प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक है।)
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला व बालिका को 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
  • अगर महिला व बालिका ने ग्रेजुएशन कर रखी है तो भी इसमें भाग ले सकती हैं।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना-RS-CFA के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है:-

  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक( महिला व बालिका) का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी अगर आवेदक के पास में जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो आयु सत्यापन के लिए दसवीं कक्षा की अंक तालिका व प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • इसमें आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • बालिका व महिला की 12वीं कक्षा की मार्कशीट और उनका सरकारी स्कूल का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • अगर महिला व बालिका ने ग्रेजुएशन कर रखी है तो उनकी ग्रेजुएशन की मार्कशीट की आवश्यकता होगी।
  • अगर उस महिला के पति की मृत्यु हो गई है तो उसके पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • अगर महिला का तलाक हो गया हो या तलाक का नामांकन किया गया हो तो ऐसी परिस्थिति में उसे एफिडेविट जमा करवाना होगा।
  • अगर महिला व बालिका ओबीसी, एसटी और एससी केटेगरी से हो तो उसको जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना की विशेषता

इस योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार है:-

  • इस योजना में महिला व बालिका को RKCL द्वारा निशुल्क कंप्यूटराइज फाइनेंशियल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पूरी करने पर महिलाएं व बालिकाएं अपने लिए रोजगार ढूंढ सकती हैं।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन-RS-CFA योजना में आवेदन कैसे करें

Rajasthan udan Yojana 2022 free sanitary pad for womens and girls

RS-CFA योजना में हम निम्न प्रकार आवेदन कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले हम ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां से हम आवेदन पत्र को डाउनलोड करेंगे
  • आवेदन कर्त्ता महिला व बालिका इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदन पत्र में वरीयता के अनुसार दो आईटी ज्ञान केंद्रों के कोड वह नाम भरेंगे।
  • आवश्यक शैक्षिक योग्यता, पासपोर्ट साइज फोटो वह अन्य जानकारी के साथ अपने नजदीकी ई-मित्र, साइबर कैफे या अन्य माध्यम से www.myrkcl.com/wcd पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • यह कोर्स 60 दिन में कंप्लीट हो जाएगा

नोट:-निशुल्क शिक्षा योजना के चयन में विधवा /तलाकशुदा/ परित्यक्ता तथा हिंसा से पीड़ित महिलाओंको प्राथमिकता दी जाएगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न:- 1 इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन-RS-CFA योजना लाभ कौन उठा सकता है?

उत्तर:-राजस्थान की बालिका व महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *