PM Surya Ghar muft bijali Yojana 2024 अब मुफ्त में बिजली pmsuryaghar.gov.in

PM Surya Ghar muft bijali Yojana

PM Surya Ghar muft bijali Yojana प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में नरेंद्र मोदीजी ने कहा कि “इस योजना से अधिक आय कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।”इस योजना में एक करोड़ घरों के लिए रुपए 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

PM Surya Ghar muft bijali Yojana

PM Surya Ghar muft bijali Yojana का सामान्य विवरण

योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
योजना का प्रकार केंद्रीय
विभागनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
योजना का उद्देश्यएक करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप
लाभार्थीसभी भारत के निवासी
योजना की घोषणा13 फरवरी 2024
योजना का लक्ष्यभारत के निवासियों को सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना
योजना का लाभगैर परंपरागत स्रोतों की ऊर्जा को बढ़ाना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/

PM Surya Ghar muft bijali Yojana की विशेषताएं

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की निम्न विशेषताएं हैं:-

  • इस योजना के द्वारा लोगों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे बिजली की भारी दरों में गिरावट आएगी।
  • इस योजना में 78000 तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सस्ते ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
  • सबसे बड़ी बात इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

PM Suryoday Yojana पीएम सूर्योदय योजना 2024

Rooftop Solar Scheme Phase 2 Start In Rajasthan

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हम निम्न प्रकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएंगे।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद उसमें होम पेज खुलेगा।
  • फिर हम अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करेंगे।
  • फिर इसमें दो ऑप्शन होंगे Login और रजिस्ट्रेशन।
  • अपने आप को रजिस्टर करने के लिये रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर इसमें पूछी गई जानकारी जैसे अपना राज्य , जिला, विद्युत वितरण कंपनी, कंज्यूमर अकाउंट नंबर भरे फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल डालें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में Login कैसे करें

इस योजना में निम्न प्रकार Login किया जा सकता है:-

  • Login करने के लिए कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहेगी।
  • उसके बाद सोलर रूफटॉप अप्लाई करने के लिए फार्म में दी गई सभी जानकारी को भरिए।
  • उसके बाद डिस्कॉम के अप्रूवल का इंतजार करेंगे।
  • इसके बाद जब एक बार अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में से किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से सोलर प्लांट को स्थापित करवाएंगे।
  • एक बार जब सोलर प्लांट लग जाए तो उसकी डिटेल को जमा करेंगे।
  • नेट मीटर के लिए अप्लाई करेंगे।
  • नेट मीटर के लग जाने के बाद डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद वह पोर्टल में कमीशनिंग प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।
  • एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी तो पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसल्ड चेक जमा करेंगे।
  • इसके बाद आपको 30 दिन के अंदर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी।

PM Surya Ghar muft bijali Yojana विक्रेता कैसे रजिस्टर करें

इस योजना में विक्रेता निम्न प्रकार रजिस्टर कर सकते हैं:-

  • जो विक्रेता इसमें इच्छुक है वह राष्ट्रीय पोर्टल ऑफिशल वेबसाइटhttps://api.solarrooftop.gov.in/पर जाकर दिए गए घोषणा के साथ एक आवेदन जमा करके और 250000 रुपए की PBG (performance bank guarantee)/बैंक गारंटी के साथ अपने संबंधित डिस्कॉम के साथ कम से कम 5 साल के लिए जुड़ सकते हैं।
  • विक्रेता डिवीजन/सर्कल स्तर पर आवेदन जमा कर सकते हैं और आवेदन जमा करने की तारीख से 1 महीने की अवधि के भीतर उनका नाम सूचीबद्ध विक्रेताओं की सूची में शामिल किया जाएगा DISCOM हर महीने सूची अपडेट करेगा।
  • डिस्कॉम पंजीकृत विक्रेताओं का विवरण राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड करेगा Soil विक्रेताओं को एक पंजीकरण मेल प्राप्त होगा। विक्रेता अब पेन नंबर और मोबाइल नंबर (पंजीकरण के लिए डिस्कॉम द्वारा उपयोग किया जाता है) के साथ राष्ट्रीय पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। और अपनी उत्पाद दरें और संपर्क विवरण(contact detail) दर्ज कर सकते हैं। विक्रेता द्वारा दर्ज किया गया विवरण रूफटॉप सोलर के लिए संबंधित डिस्कॉम को आवेदन जमा करने वाला उपभोक्ता को दिखाई देगा।

सब्सिडी संरचना की जांच करें

घरों के लिए उपयुक्त सोलर रूफटॉप प्लांट की क्षमता

औसत मासिक बिजली खपत( यूनिट)उपर्युक्त सोलर रूफटॉप प्लांट की क्षमतासब्सिडी सहायता
0-1501-2kW30000/- से 60000/- रुपए
150-3002-3kW60000/- से 78000/- रुपए
>3003kW से ऊपर78000/-रुपए रुपए

2 thoughts on “PM Surya Ghar muft bijali Yojana 2024 अब मुफ्त में बिजली pmsuryaghar.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *