प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन की पहल के अंतर्गत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया गांव में एपीएल व बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त गैस योजना के प्रथम चरण की शुरुआत की गई।
इस योजना के अंतर्गत 8 करोड़ एलपीजी मुफ्त गैस कनेक्शन जारी करने से एलपीजी कवरेज जो कि 1 मई 2016 को 62% था। उसे बढ़ाकर 1 अप्रैल 2021 तक 99.8% करने में मदद मिली।
PM Ujjwala Yojana 2.0 free LPG gas connection for woman in english
पात्रता
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए वही महिला पात्र होगी जो निम्नलिखित मैं से किसी से भी संबंधित है:-
- अनुसूचित जनजाति परिवार।
- अनुसूचित जाति परिवार।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले परिवार।
- चाय और पूर्व चाय के बागानों की जनजातियां।
- वन में रहने वाले लोगों के लिए।
- जो व्यक्ति द्वीपों और नदी द्वीपों पर रहते हैं।
- सामाजिक आर्थिक और जनजाति जनगणना (SECC) में आने वाले परिवार।
- गरीब परिवार जो कि 14 सूत्री घोषणा के अंतर्गत आते हैं।
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- उस परिवार का कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में काम आने वाले दस्तावेज
1 | उज्जवला योजना के लिए नो और कस्टमर (केवाईसी) अनिवार्य है। (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं है।) |
2 | राशन कार्ड/स्वघोषणा पत्र अनुलग्नक-I (Annexure-I) (प्रवासी आवेदक के)/ परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया दस्तावेज। |
3 | लाभार्थी का आधार और परिवार में से किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड। |
4 | घर के पते का प्रमाण पत्र अगर उसी पते पर लेना है जो आधार कार्ड में है तो अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। |
5 | बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के फायदे
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन के लिए नगद सहायता रुपए 1600-14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर तथा रुपए 1050-5 किलो ग्राम सिलेंडर के लिए प्रदान किए जाते हैं। जिसमें यह निम्नलिखित नकद सहायता शामिल है:-
1. | सिलेंडर की सुरक्षा जमा राशि रुपए 1250-14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर तथा रुपए 800-5 किलोग्राम सिलेंडर पर |
2. | प्रेशर रेगुलेटर:-रुपए 150 |
3. | एलपीजी नली:- रुपए 100 |
4. | घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड:- रुपए 25 |
5. | निरीक्षण/ स्थापना/ प्रदर्शन शुल्क:- रुपए 75 |
सभी उज्ज्वला योजना लाभार्थी को सभी विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा उनके जमा मुफ्त कनेक्शन के साथ पहला एलपीजी रिफिल और स्टोव मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन को हम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड पर कर सकते हैं:-
- ऑनलाइन:-ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदक नामांकन करा सकती है। अथवा ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी संपर्क कर सकती है।
- ऑफलाइन:-ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटरशिप के माध्यम से भी सीधे आवेदन जमा करा कर नामांकन करा सकती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए फॉर्म
एक्सटर्नल लिंक
http://pmuy.gov.in :-official website
हेल्पलाइन नंबर
- 1906 (एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर)
- 1800-266-6696 (उज्जवला हेल्पलाइन नंबर)
- 1800-233-3555 (टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1:-पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के रूप में कौन से दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं?
उत्तर:- यदि आवेदक का वर्तमान पता उसके आधार कार्ड के समान है तो इस स्थिति में यह निवास प्रमाण पत्र के प्रयोजन को पूरा करता है आधार कार्ड से मेल नहीं खाता है तो उसे अपना निवास प्रमाण पत्र देना पड़ेगा।
प्रश्न 2:- उज्जवला योजना का पंजीकरण केवल महिलाओं के नाम से ही हो सकता है?
उत्तर:- हां, उज्ज्वला योजना महिलाओं के ही नाम से पंजीकृत हो सकती है।
प्रश्न 3:- महिला आवेदक को किस प्रकार का राशन कार्ड जमा करवाना होगा?
उत्तर:- महिला आवेदक से राशन कार्ड केवल परिवार की संरचना की पहचान करने के उद्देश्य से लिया जाएगा लाभार्थी को किसी भी प्रकार के राशन कार्ड हो या तो एपीएल व बीपीएल को मान्यता दी गई है।